हिमाचल प्रदेश के 50 छात्र अस्पताल में भर्ती

डीएन संवाददाता

हिमाचल प्रदेश के जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंफरेमेशन टेक्नोलॉजी (जेयूआईटी) के 50 से अधिक छात्रों को संदिग्ध जहरीला खाना खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फ़ाइल फ़ोटो
फ़ाइल फ़ोटो


शिमला:  हिमाचल प्रदेश के जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंफरेमेशन टेक्नोलॉजी (जेयूआईटी) के 50 से अधिक छात्रों को संदिग्ध जहरीला खाना खाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसीएच) के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक रमेश चंद ने बताया, "छात्रों को गुरुवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।"

उन्होंने बताया, "छात्रों को खाना खाने के बाद बेचैनी होने लगी। वे पेट दर्द और कमजोरी की शिकायत करने लगे। उन्हें देर रात दो बजे अस्पतालों में भर्ती कराया गया।"

यह भी पढ़ें | UP: बदमाशों ने दिनदहाड़े छात्र को मारी गोली, युवाओं में आक्रोश

रमेश चंद ने बताया कि अभी छात्रों की स्थिति में सुधार हो रहा है।

जेयूआईटी शिमला से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर सोलन जिले के वखनघाट में है। (आईएएनएस)
 

यह भी पढ़ें | Shiv Pratap Shukla: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की तबियत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती










संबंधित समाचार