इटावा: मिड-डे मील खाने के बाद 40 से अधिक छात्र अस्पताल में भर्ती

डीएन ब्यूरो

यूपी के इटावा जनपद में स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। यहां के 40 से अधिक बच्चों की मिड-डे मील खाने के बाद तबियत बिगड़ गयी, जिसके बाद सभी छात्रों को अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

बीमार बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी
बीमार बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी


इटावा: मिड-डे मील खाने के बाद फूड प्वॉयजनिंग के चलते कस्तूरबा गांधी स्कूल के 40 से अधिक छात्रों को अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। मिड-डे मील के बाद इन छात्रों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी और वे उल्टी करने लगे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। 

छात्रों की तबियत बिगड़ने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। इस सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बच्चों की सुध लेने के लिये अभिभावक स्कूल और अस्पताल पहुंच रहे है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, हादसे में गाड़ी के नीचे दबे सात लोग

मिड डे मील के बाद छात्रों को फूड प्वॉयजनिक की शिकायत बतायी जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी अस्पताल या स्कूल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है। 

इटावा के जिलाधिकारी अमित किशोर ने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। 

यह भी पढ़ें | हिमाचल प्रदेश के 50 छात्र अस्पताल में भर्ती










संबंधित समाचार