Raebareli: 51वें पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आगाज, इस लीग में जाने का मिलेगा अवसर

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा स्टेडियम में 51 वें सीनियर पुरुष कबड्डी ओपन स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खिलाड़ियों से मुलाकात करती हुई मुख्य अतिथि
खिलाड़ियों से मुलाकात करती हुई मुख्य अतिथि


रायबरेली: उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा स्टेडियम में 51 वें सीनियर पुरुष कबड्डी ओपन स्टेट चैंपियनशिप  का आयोजन पंडित मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम किया गया । 

कार्यक्रम में पहुंची कांग्रेसी नेता

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता और सरेनी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, प्रतिद्वंता नहीं होनी चाहिए। जो प्रतिस्पर्धा करेगा वही विजयी होगा।

यह भी पढ़ें | Raebareli: शादी समारोह में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल

सुधा द्विवेदी ने टीम और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और बेहतर से बेहतर खेलने के लिए उनको प्रोत्साहित भी किया।

कांग्रेसी नेता ने कहा कबड्डी हमारे भारत का खेल है। इसको आगे बढ़ाना चाहिए ताकि देश कबड्डी के नाम से खेल जगत में जाना जाए।

AKFI के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने दी जानकारी

यह भी पढ़ें | Raebareli: सरकारी स्कूल में हरे पेड़ों की अवैध कटाई, ग्रामीणों में आक्रोश

एकेएफआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस कबड्डी टूर्नामेंट में जोन की कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है। इन टीमों में जो भी टीम में विजय होगी वह अगले सुपर क्वालीफाई  मुकाबले में शामिल होंगी। इस प्रतियोगिता में कुछ टीमों के खिलाड़ी यूपी लीग में खेल चुके हैं। यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यूपी लीग में खेलने का अवसर मिलेगा।

विनय कुमार ने कहा कि हरियाणा के बाद हमारे प्रदेश के 22 खिलाड़ी प्रो कबड्डी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सुपर लीग में खेलेंगे और उससे आगे जाने पर उन्हें नेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिलेगा। यह टूर्नामेंट कबड्डी खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन अवसर है।










संबंधित समाचार