Raebareli: अस्पताल में लापरवाही, सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

डीएन संवाददाता

रायबरेली के बछरावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा है। परिजनों ने बताया कि प्रसूता की डिलवरी बाहर खुले में हुई है।

अस्पताल में प्रसूता के परिजन
अस्पताल में प्रसूता के परिजन


रायबरेली: जहां एक और सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा लगातार तूफानी दौरा करके स्वास्थ्य महकमें को सुधारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी से सटे बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवस्थाओं का बोलबाला है। लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ताजा मामला बीते शनिवार की रात का है। जब एक दिव्यांग महिला जय देवी उम्र 20 वर्ष पत्नी विशाल निवासी ग्राम हसनगंज नीम टीकर थाना बछरावां जनपद रायबरेली को रात 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां प्रसव पीड़ा पर होने पर डिलीवरी के लिये लाया गया। 

स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की अनुपस्थिति

प्रसूता के पति विशाल ने बताया कि मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी महिला चिकित्सक मौजूद नहीं मिली। स्टाफ नर्स ने बच्चे की धड़कन न होने का दावा करते हुए उन्हें कहीं और ले जाने को कहा।

यह भी पढ़ें | Raebareli: महाकुंभ 2025 की तैयारियों का मुख्य सचिव ने लिया जायजा

अस्पताल के बाहर हुआ डिलीवरी 

परिवार ने कहीं और ले जाने की बजाय महिला को अस्पताल परिसर के बाहर बेंच पर लिटा दिया। दर्द बढ़ने पर परिवार ने बार-बार स्वास्थ्य कर्मियों से मदद मांगी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। सुबह 3:40 बजे जब परिवार महिला को अस्पताल से बाहर सड़क पर ले गया, वहीं पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया।

लापरवाही पर उठे सवाल

प्रसव के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कर लिया। लेकिन पीड़ित पति का आरोप है कि इसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उनसे 500 रुपये लिए और 1200 रुपये और मांगने की बात कही।

यह भी पढ़ें | Raebareli: शादी समारोह में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल

सीएमओ का पक्ष अनुपलब्ध

इस मामले में सीएमओ डॉ. नवीन चंद्रा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।










संबंधित समाचार