Raebareli: आरेडिका में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस का हुआ आयोजन
आरेडिका रायबरेली में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
रायबरेली: आरेडिका रायबरेली में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया गया। आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर एन तिवारी ने बताया कि महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जीवन विशाल एवं विराट था। बाबा साहब समाज सुधारक, जातिवाद उन्मूलक और राष्ट्र नायक थे। वह मानव के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा को बहुत महत्वपूर्ण मानते थे। उन्होंने देश का संविधान निर्मित कर लोगों को स्वतंत्रता और समानता के साथ गरिमामय जीवन का अधिकार दिलाया।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: नौकरी लगवाने के एवज में पैसा लेने के लिये ठग करता था दूसरों के क्यूआर कोड का इस्तेमाल
एससी, एसटी एसोसिएसन के जनरल सेक्रेटरी देवनाथ निर्मल ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन उनके संघर्षों, योगदान और बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब महामानव थे और स्त्री शिक्षा के हिमायती थे।
इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई विवके खरे, पीसीईई हरीश चंद्र, पीसीई सत्य प्रकाश यादव, पीसीपीओ रूपेश श्रीवास्तव, एससी, एसटी एसोसिएसन एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बच्चों के बीच चलाया खाद्य पदार्थ जागरूकता अभियान