Raebareli: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बच्चों के बीच चलाया खाद्य पदार्थ जागरूकता अभियान
यूपी के रायबरेली में सलोन के बीपीसीएल पब्लिक स्कूल आशियाना नगर सलोन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बच्चों के बीच एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
रायबरेली: स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, स्वच्छ खानपान, निरोगी जीवन अभियान के तहत आज सलोन के बीपीसीएल पब्लिक स्कूल आशियाना नगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बच्चों के बीच एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बच्चों को रंग बिरंगी चीज, दूषित खाद्य पदार्थ और बच्चों को खाने-पीने की चीजों की खरीदारी करते समय किन-किन चीजों को ध्यान रखना चाहिए। इसके बारे में समझाया गया। क्या-क्या देखना चाहिए, फास्ट फूड और जंक फूड से होने वाले नुकसान और सामान की गुणवत्ता एक्सपायरी, एमआरपी और जो सामान खुले में रखे हैं। उन चीजों से बचना और बच्चों को चीजों के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के तरीकों को बताया गया।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: पूर्व विधायक ने जेल प्रशासन को उपहार स्वरूप दिया साउंड सिस्टम
इस अवसर पर विद्यालय की बच्चियों ने अपने प्रश्नों को पूछा और उनका खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जवाब देकर उन सभी को संतुष्ट किया और काफी चीजों के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों ने काफी चीजों की जानकारी प्राप्त की और और कहा कि सब जानकारियां अपने आसपास में और अपने घरों में लोगों को बताएंगे और गलत चीजों के इस्तेमाल से लोगों को बचाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समाजसेवी सुनील साहू, जो कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भी हैं ने बच्चों को खरीदारी करते समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके बारे में अहम सुझाव दिए। इस अवसर पर विद्यालय उपस्थित प्रमुख लोगों में नदीम खान, योगेश मिश्रा, सुमन मौर्य किरण मौर्य ज्योति शुक्ला, आफरीन, नाजिया, सलोनी, साधना अग्रहरी, यासमीन, तहरीम, आदि शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसार पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में खास शिक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश सरकार और जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जिले में खाद्य सुरक्षा और मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Deoria: सड़क हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की हुई मौत
सचल वैन द्वारा जिले की सभी प्रमुख बाजारों में पहुंचकर तत्काल सैंपलिंग कर खाद्य पदार्थ गुणवत्ता के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। साथ ही दोषी पाए जाने वाले को चेतावनी और नोटिस, जुर्माना लगाकर और मिलावटी खाद पदार्थों को तुरंत नष्ट कराया जा रहा है। इस अवसर पर खास सुरक्षा वैन द्वारा बच्चों को खाद सुरक्षा संबंधित ऑडियो वीडियो को दिखाया गया, जिससे बच्चों ने काफी जानकारियां प्राप्त कीं।