Accident in Hathras: टाटा मैजिक और कंटेनर की टक्कर, 7 की मौत, 14 घायल, सीएम योगी ने किया ये ऐलान
यूपी के हाथरस में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
हाथरस: जिले के कासगंज-मथुरा मार्ग पर एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी और कंटेनर की आमने सामने की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों ने 7 गंभीर घायलों को तत्काल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, जबकि 7 घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए आर्थिक मदद का एलान किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मथुरा कासगंज मार्ग का है। यहां जैतपुर के पास एक सवारी से भरी मैजिक गाड़ी और कंटेनर की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में मैजिक सवारी गाड़ी में सवार करीब 20 लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई। करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Hathras: हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी का बड़ा बयान
क्षमता से ज्यादा यात्री सवार
दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन सड़क किनारे पलट गये। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि टाटा मैजिक गाड़ी में क्षमता से ज्यादा सवारियां थी। पुलिस अधिकारी भी इस हादसे का कारण ओवर स्पीडिंग बता रहे हैं। सड़क हादसे में मरने वालों में किशन पाल सिंह, पुष्पा पत्नी गुड्डू, मनवीर यादव, प्रेमा देवी पत्नी गरीबदास, इशू पुत्र जगदीश, नीलम देवी पत्नी वेद प्रकाश और 7वां अज्ञात है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मरने वाले परिवार के लोगों को आर्थिक मदद के रूप में दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और दोनों वाहनों की स्पीड बहुत ज्यादा थी। इस वजह से यह भीषण सड़क हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: पांच लोगों को बैठाकर जा रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, मासूम सहित मां की दर्दनाक मौत