Raebareli: एथलीट सुधा सिंह के पति पर नशे की हालत में गाड़ी चलाकर घायल करने का आरोप, जानें मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबेरली में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची एक घायल महिला ने एथलीट सुधा सिंह के पति पर नशे के हालत में गाड़ी चलाते हुए उसे घायल करने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची घायल महिला
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची घायल महिला


रायबरेली: जनपद में कार ड्राइव कर रहे अधेड़ ने मंदिर से लौट रही महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसके पैर की हड्डियां टूट गईं। सूचना मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी कार चालक के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: पांच लोगों को बैठाकर जा रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, मासूम सहित मां की दर्दनाक मौत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाने में कार्रवाई न होने से परेशान महिला ने आज जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में परिवार के साथ धरना देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। दरअसल, लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर के पास खाटू श्याम मंदिर है। यहां की रहने वाली वैष्णवी गुप्ता ने बताया कि वह मंदिर से दर्शन कर वापस अपने घर जा रही थी। इस दौरान कार चालक ने नशे की हालत में उसे टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़ें | Accident in Deoria: साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार गड्ढे में गिरी, एक की मौत

महिला का आरोप है कि कार चालक अमित सिंह एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट सुधा सिंह के पति हैं। इन्होंने नशे की हालत में कार चलाते हुए मुझे टक्कर मारी। इस पूरे मामले में जब पीड़िता के परिजनों ने विरोध किया तो उन्होंने अपना परिचय बताते हुए धमकियां देना शुरू कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर थाना कोतवाली लालगंज में आरोपी अमित सिंह के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई थी, लेकिन थाने स्तर पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए आज वह पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई। आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़िता ने कार्रवाई करने की मांग की है।










संबंधित समाचार