7 तस्कर पुलिस के शिकंजे में फंसे, 3 मोटरसाइकिल व 4 साइकिलों समेत भारी मात्रा में भारतीय यूरिया खाद बरामद, जानें अनोखा तरीका
महराजगंज जनपद के नौतनवा थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर सात तस्करों को भारी मात्रा में भारतीय यूरिया खाद के साथ गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): थाना क्षेत्र अंतर्गत सात तस्करों को भारी मात्रा में भारतीय यूरिया खाद के साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है।
यह भी पढ़ें |
गौ तस्करी में वर्षों से फरार चल रहे 25 हजारी इनामी तस्कर को पुलिस ने दबोचा, जानें इसकी पूरी क्राइम कुंडली
गैस गोदाम नौतनवा के पास से सातों तस्करों को तीन मोटर साइकिल व चार साइकिलों व 10 बोरी भारतीय यूरिया खाद के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इन पर हुई कार्रवाई
राजकुमार जायसवाल (26 वर्ष) पुत्र हरिराम निवासी हरदीडाली थाना नौतनवा, बैजनाथ गुप्ता पुत्र गौरीशंकर (38 वर्ष) निवासी बैरियहवा, राजकुमार साहनी (26 वर्ष) पुत्र श्यामदेव निवासी रतनपुर मिश्रौलिया, राममिलन यादव (37 वर्ष) पुत्र भगेलू यादव निवासी भुजहिया थाना लुंबिनी रूपनदेही नेपाल, मुशीलाल यादव (24 वर्ष) पुत्र सोमई निवासी तुनहियवा थाना माजिगवा रूपनदेही नेपाल, कमलेश यादव पुत्र प्रेमशंकर यादव निवासी रूपनदेही, भोला यादव (50 वर्ष) पुत्र दशरथ निवासी नौतनवा पर पुलिस ने धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला