महराजगंज: सिसवा बाजार से गिरफ्तार हुए दो वाहन व गांजा तस्कर, चोरी की बाइक, गांजा समेत बरामद हुए कारतूस, जानें पूरा मामला
महराजगंज पुलिस ने सिसवा बाजार से दो ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, बड़ी मात्रा में वाहन व गांजे की तस्करी किया करते थे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिसवा बाजार (महराजगंज): महराजगंज पुलिस ने सोमवार को सिसवा बाजार से दो ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, बड़ी मात्रा में वाहन व गांजे की तस्करी किया करते थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत इस ऑपरेशन के अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कोठीभार पुलिस ने गिरफ्तार हुए दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोठीभार थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय, सब इंस्पेक्टर मंगला प्रसाद, अखंड प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल इमरान अहमद, संदीप कुशवाहा, विजय पाल सिंह और शेषनाथ कुशवाहा की टीम ने कोठीभार थाना क्षेत्र के बारवा द्वारिका के पास से इन दोनों तस्करों को घेरकर गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: तस्करों की शातिर चाल के सामने खुफिया नेटवर्क फेल, पुलिस की भी बढ़ी परेशानी, एक और गांजा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को इन तस्करों के पास से चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल 312 बोर देशी कट्टा, 312 बोर 2जीवित कारतूस, 1 खोखा कारतूस, 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुए है।
कोठीभार पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की मोटरसाइकिल को भी सीज करने के साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज उन्हें जेल भेज दिया है।