हरियाणा के नूंह में कार से 750 नशीले इंजेक्शन बरामद, दो लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के नूंह जिले में एक कार से 750 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरियाणा के नूंह में कार से 750 नशीले इंजेक्शन बरामद
हरियाणा के नूंह में कार से 750 नशीले इंजेक्शन बरामद


नूंह (हरियाणा):  हरियाणा के नूंह जिले में एक कार से 750 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को दोनों व्यक्तियों की गतिविधि के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार रात शिकरावा-पुन्हाना मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू की गई और जब उनकी कार यहां पहुंची, तो उसे रोक लिया।

यह भी पढ़ें | Bharatpur Case : आरोपी की मां ने राजस्थान पुलिस पर गर्भवती बहू को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

उन्होंने बताया कि कार की तलाशी के दौरान 750 नशीले इंजेक्शन मिले, जिसके लिए आरोपी कोई लाइसेंस नहीं पेश कर सके।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नूंह के गांव पेमा खेड़ा निवासी जाबिर और फिरोजपुर नमक निवासी मोसिम के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त कार से नशीले पदार्थ की खेप बरामद की

पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 










संबंधित समाचार