महराजगंजः जनपद में हर्षोल्लास से मना 75वां गणतंत्र दिवस, जानें इस बार की नई बातें
जनपद के अलावा तहसील, ब्लाक पर भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट
महराजगंजः सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों के अलावा स्कूल-काॅलेजों में गणतंत्र दिवस की धूम दिखाई दी। कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कहीं सडकों पर बच्चों द्वारा मनोहारी रैलियां निकाली गईं। डाइनामाइट न्यूज टीम ने गणतंत्र दिवस की विभिन्न गतिविधियों को जाना।
डीएम-एसपी ने किया ध्वजारोहण
कलेक्टेट के अलावा पुलिस लाइन में आयोजित ध्वजारोहण में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तिरंगे को सलामी दी। एनसीसी, स्काउट गाइडों के अलावा स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतिभाओं को डीएम व एसपी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
सडकों पर निकली भारत मां की झांकी
विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा भारत माता की मनोहारी झांकी निकाली गई। आकर्शक वेशभूशा और सिर पर तिरंगे की टोपियों में सडकों पर निकले बच्चों ने नगर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांसद पंकज चौधरी ने किया ध्वजारोहण
तिरंगे गुब्बारे की दिखी धूम
तिरंग कलर के गैस के गुब्बारे लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई पड रहे थे। बच्चों ने अपने गाल पर तिरंगे स्टीकर लगाकर देशभक्ति की भावना को व्यक्त किया।
लक्ष्मीपुर में कार्यक्रम
लक्ष्मीपुर ब्लाॅक में ब्लाक प्रमुख अंजली पांडे द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर बीडीओ अमित मिश्रा, संयुक्त बीडीओ विजय मिश्रा, अनुरोध कुमार, प्रमोद यादव, मुकेश यादव, कौशलेंद्र, संत प्रसाद, रामनाथ, रजनीश समेत ब्लाक के समस्त कर्मचारी एवं पीआरडी के जवान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अफसरों की मनमानी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे किसान
कोल्हुई स्कूलों में धूम
कोल्हुई स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में उमंग एवं उत्साह के साथ ध्वजारोहण हुआ। स्कूल डायरेक्टर डाॅ0 मीना अधमी, प्रबंधक समीर अधमी एवं प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव ने झंडे को सलामी दी। कार्यक्रम का संचालन नौंवी के छात्रा दीपांशी एवं छात्र इमरान ने किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य अमित अग्रवाल, समन्वयक एंटोनी बास्को एवं संपदा मिरा, मनोज, विमल, प्रशांत, अभिषेक सिंह, सत्यप्रकाश, सरिता, गुलपोश, ज्योति, अब्दुर्रहमा, बुद्धेश, इंदू, प्रभाकर आदि मौजूद रहे।
फरेंदा, निचलौल, बृजमनगंज, घुघली में उत्साह
फरेंदा, निचलौल, बृजमनगंज, घुघली, सिसवा, सौनोली आदि क्षेत्रों में थाना से लेकर समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किए गए। जगह-जगह रैलियां भी निकाली गई।