महराजगंज: अफसरों की मनमानी के चलते पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे किसान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जल्द ही पहली किस्त मिलनी है। लिहाज़ा किसानों ने अपने नाम भी पंजीकृत कराने शुरु कर दिए हैं। आज इसी को लेकर किसान फार्म जमा कराने आए थे लेकिन दफ्तर में कोई अफसर ही मौजूद नहीं था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
महराजगंज: अधिकारियों की मनमानी की वजह से किसानों को अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज फिर से अफ़सरशाही की ओर से इसकी मिसाल देकने को मिली। बड़े खेद की बात है कि किसानों की समस्याओं का हल निकालना तो दूर, दफ्तर में आये किसानों का फार्म लेने के लिए भी कोई अधिकारी मौजूद नही होता।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: अपनी सारी जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती यह बुजुर्ग महिला, ये है इसके पीछे की वजह
अधिकारियों की चल रही मनमानी
सदर तहसील में आज सुबह प्रधानमंत्री किसान सम्मानित निधि योजना का फॉर्म जमा करने किसान तहसील सदर में गये थे। लेकिन फार्म जमा करने वाला कोई भी अधिकारी दफ्तर में मौजूद नही था। किसान घंटों इंतजार करते रहे लेकिन कोई दफ्तर में नहीं आया।
यह भी पढ़ें: अमित शाह और सीएम योगी ने महराजगंज में बूथ सम्मेलन को किया संबोधित..बड़ी बातें..
यह भी पढ़ें |
PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी कल जाएंगे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर, जानिये पूरा कार्यक्रम
किसानों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
दफ्तर में घण्टों इंतजार करने के बाद भी जब कोई आला अधिकारी नही आया तो बौखलाए किसान जिलाधिकारी से मिलने जिलाधिकरी के दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी समस्याओं को बताते हुए शिकायत की। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को सूचना देकर तुरंत बुलवाया और जल्द से जल्द फार्म जमा कराने की हिदायत दी। इसके 1 घण्टे के बाद फार्म तो जमा हुआ लेकिन सिर्फ सदर ब्लॉक का और अन्य ब्लॉक के किसानों को निराशा के साथ वापस घर जाना पड़ा।