विश्व में कोरोना से 900,306 लोग संक्रमित, 50 हजार मौतें: डब्ल्यूएचओ

डीएन ब्यूरो

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार रात को कहा कि विश्वभर में घातक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप से अबतक 900,306 लोग संक्रमित हो चुके है और करीब 45 हजार लोगों की मौत हो गयी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार रात को कहा कि विश्वभर में घातक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप से अबतक 900,306 लोग संक्रमित हो चुके है और करीब 45 हजार लोगों की मौत हो गयी है।
 
डब्ल्यूएचओ के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग पांच हजार संक्रमितों की मौत हो गयी है। वही जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय का कहना है कि विश्व में खतरनाक कोरोना वायरस अबतक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब दस लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हुये है।

यह भी पढ़ें | COVID-19 Testing: भारत में जरूरत से कम जांच के आरोपों पर डब्ल्यूएचओ ने दिया बयान










संबंधित समाचार