International: उम्मीद करता हूँ, अमेरिका अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा- तेद्रोस

डीएन ब्यूरो

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उम्मीद जतायी है कि अमेरिकी सरकार उसे देने वाली वित्तीय मदद रोकने के अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करेगी और लोगों की जान बचाने में अपना योगदान जारी रखेगी।

डॉ. तेद्रोस गेब्रियेसस
डॉ. तेद्रोस गेब्रियेसस


जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उम्मीद जतायी है कि अमेरिकी सरकार उसे देने वाली वित्तीय मदद रोकने के अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करेगी और लोगों की जान बचाने में अपना योगदान जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें | WHO on COVID-19: अप्रैल में कोविड-19 संक्रमण के रोजाना 80,000 मामले सामने आए-डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. तेद्रोस गेब्रियेसस ने कोरोना वायरसकोविड-19’ पर नियमित प्रेसवार्ता में बुधवार को कहा कि अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन को सर्वाधिक आर्थिक मदद देता रहा है। वह लंबे समय से समर्थन देता रहा है। हम इसकी सराहना करते हैं। मैं इथियोपिया से हूँ और इस बात का गवाह हूँ कि अमेरिका से मिलने वाले पैसे से बहुत फर्क पड़ता है। इससे सिर्फ लोगों की जिंदगी बचाने में बल्कि स्वास्थ्य ढाँचा तैयार करने में भी मदद मिलती है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | विश्व में कोरोना से 900,306 लोग संक्रमित, 50 हजार मौतें: डब्ल्यूएचओ










संबंधित समाचार