महाराष्ट्र में कोविड के 919 नये मामले सामने आये, एक व्यक्ति की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 919 नये मामले सामने आये जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,51,176 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।
मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 919 नये मामले सामने आये जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,51,176 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,48,461 हो गई। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति
यह भी पढ़ें |
Corona Updates: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये
की मौत अकोला शहर में हुई।
महाराष्ट्र में एक दिन पहले, संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई थी क्योंकि राज्य में 328 मामले सामने आये थे जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। रविवार को संक्रमण के 788 मामले सामने आये थे।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नए मामले सामने आए, संक्रमण से एक की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि नवीनतम मामलों में से 242 मामले मुंबई में, नागपुर में 105 मामले, पुणे में 58 और नवी मुंबई में 57 मामले सामने आये थे।
कोरोना वायरस संक्रमण से 710 मरीजों के ठीक होने के बाद मंगलवार को राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 79,97,840 हो गई। राज्य में अब 4,875 उपचाराधीन मामले हैं।