Maharashtra: कोविड-19 के 542 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 542 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 81,49,141 हो गई तथा संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 1,48,458 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोविड-19 (फ़ाइल)
कोविड-19 (फ़ाइल)


मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 542 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 81,49,141 हो गई तथा संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 1,48,458 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 926 मामले सामने आए थे और संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के नये मामले सामने आये, पांच मरीजों की मौत

अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 668 मरीज संक्रमण से उबरे और इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 79,96,323 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,360 है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 207 मामले पाए गए। यह लगातार पांचवां दिन है जब शहर में संक्रमण के 200 से अधिक मामले सामने आए।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 926 नए मामले आए, तीन और मरीजों की मरीजों

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से अमरावती शहर में एक व्यक्ति की मौत हुई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 98.12 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।










संबंधित समाचार