Mahakumbh 2025: महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी भीषण आग
वाराणसी से एक दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है, जहां सड़क पर खड़ी एक श्रद्धालुओं की बस में आग लग गई। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरा मामला।

वाराणसी: महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक बुजुर्ग श्रद्धालु की जलकर मौत हो गई। आग के कारण क्षेत्र में हाहाकार मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाकुंभ से तेलंगाना के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस में मथुरा में भीषण आग लग गई।बस में तेलंगाना के 50 श्रद्धालुओं का एक जत्था सवार था, जो महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अपने घर लौट रहा था।
श्रद्धालुओं की गाड़ी में लगी आग
यह भी पढ़ें |
UP News: विद्युतकर्मियों में आक्रोश, संविदाकर्मियों की छटनी और अवैध वसूली के खिलाफ उठाई आवाज
महाकुंभ से लौटने के बाद तेलंगाना से 50 यात्रियों का यह जत्था वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचा था। बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर रुकवा दिया, जिसके बाद यात्री दर्शन करने चले गए, जबकि ड्राइवर, परिचालक और एक यात्री बस में रह गए।
पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई। आग के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई और एक बुजुर्ग कि जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।
आग लगने से मची अफरा-तफारी
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: काशी विश्वनाथ धाम में प्रचंड गर्मी के बाद भी श्रद्धालुओं के नहीं जलेंगे पांव, हो रहे विशेष इंतजाम...
आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक यात्री की अभी तक पहचान नहीं हो सकी। उसकी मौत ने सभी को झकझोर दिया है।