UP Weather Update: तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू, देखिए कैसा रहेगा यूपी में आज का मौसम

डीएन ब्यूरो

तापमान में बढ़ोतरी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आने वाले दिनों में मौसम का हाल जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू
तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू


यूपी: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम का हाल सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस अवधि में प्रदेश में कोई भी गंभीर मौसम चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन 14 फरवरी तक तेज हवाओं का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल, तापमान में बढ़ोतरी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह आने वाले दिनों में अधिक महसूस हो सकती है। इस दौरान, उत्तर प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को राहत तो मिलेगी, लेकिन दिन में हल्की गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार मौसम की इस स्थिति से पर्यटन स्थल भी गुलजार हो गए हैं, क्योंकि मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हो रहा है और यह मौसम बाहर घूमने के लिए काफी अच्छा है। हालांकि, कुछ समय बाद मौसम में हल्की गर्मी की दस्तक हो सकती है, जिससे दिन में तापमान बढ़ सकता है। इस मौसम में ठंड का असर कम हो जाएगा और गर्मी का आभास भी लोगों को होने लगेगा।

यह भी पढ़ें | UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज; जानें IMD का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 13 फरवरी को लखनऊ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, गाजियाबाद, मेरठ, झांसी, नोएडा, गोरखपुर सहित अन्य प्रमुख शहरों में मौसम सामान्य रहेगा। इन क्षेत्रों में हवा की रफ्तार तेज तो रहेगी, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। प्रदेश में तापमान का बढ़ना निश्चित रूप से महसूस किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 14 फरवरी के बाद तेज हवाओं का असर थोड़ा कम हो सकता है, जिससे राहत मिल सकती है।

 

यह भी पढ़ें | यूपी की कानून-व्यवस्था में कितना हुआ सुधार और कितना आया निवेश, पढ़ें यहां










संबंधित समाचार