चंदौली हाइवे पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, दो की मौत

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हुई दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में दर्जन लोग घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए अधिक जानकारी

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना


चंदौली: चंदौली से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां, महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा पटना से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को उस समय हुआ, जब RTO चंदौली के पास एक ट्रेलर ट्रक ने हाईवे पर खड़ी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस छिटककर हाईवे के किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त

यह भी पढ़ें | Raebareli: वित्त विहीन विद्यालय संगठन ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन, इस समस्या से कराया अवगत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे का शिकार कुल 12 लोग बताए जा रहे हैं। घायलों में पांच महिलाएं, पांच पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर NHAI की टीम और पुलिस पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायल यात्रियों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। एक घायल बच्चे को पुलिस ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस और NHAI ने शुरू किया रेस्क्यू

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की गई जान

घटनास्थल पर पुलिस ने यात्रियों के सामानों को सुरक्षित जगह पर रखा। वहीं, मृतक महिलाएं एक ही परिवार की जेठानी और देवरानी बताई जा रही हैं। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल से राहत कार्य पूरी तत्परता से किया।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति पर नज़र रखी जा रही है।
 










संबंधित समाचार