सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की गई जान

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए अधिक अपडेट

घायलों को भेजा गया अस्पातल (फाइल फोटो)
घायलों को भेजा गया अस्पातल (फाइल फोटो)


सोनभद्र: जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। बता दें, ट्रेलर और क्रेटा कार के बीच भीषण टक्कर में चार लोग कार में सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही टेलर के ड्राइवर की भी जान चली गई, और एक स्थानीय ट्रक चालक हादसे का शिकार हो गया।

मौके पर ही 6 लोगों की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह खबर जनपद सोनभद्र की है....हाथीनाला क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर स्थित रानीताली के पास वाहनों के बीच भयानक टक्कर हो गई.... जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रविवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। 

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: चोरी की सनसनी, चोरों ने उड़ा दिए लाखों रुपये

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची,  एसपी अशोक कुमार मीणा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा तब हुआ जब एक ट्रेलर कार रेणुकूट से रानीताली की ओर जा रहा था और अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर को पार कर दूसरी साइड पर चला गया, जहां उसकी टक्कर यात्रियों से भरी क्रेटा कार से हो गई। इस हादसे में स्थानीय ट्रक चालक भी घायल हुआ, जो चाय पीने के बाद सड़क पार कर रहा था।

घालयों का इलाज जारी

यह भी पढ़ें | Mainpuri: मासूम बेटी के साथ बैठी घर की चौखट पर, पति पर लगाए ये आरोप

घायलों को तत्काल CGC चोपन भेजा गया, जहां से उन्हें लोढ़ी जिला अस्पताल और फिर वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। घायल व्यक्तियों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं हादसे के बाद कार सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुसने से बच गई, लेकिन घर के बरांडा को नुकसान पहुंचा और कार पलट गई।

मृतकों के शवों को दुद्धि अस्पताल के मरचरी हाउस भेज दिया गया है, और उनकी पहचान की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार क्रेटा में सवार, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के निवासी थे.. ये लोग महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। प्रशासन ने परिवार वालों से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी।

इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन ने घायलों को सर्वोत्तम इलाज की सुविधा देने का आश्वासन दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
 










संबंधित समाचार