पीलीभीत में तैनात सिपाही और उसके बड़े भाई के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज
पीलीभीत जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस के एक सिपाही (आरक्षी) और उसके बड़े भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पीलीभीत: पीलीभीत जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस के एक सिपाही (आरक्षी) और उसके बड़े भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पीलीभीत शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश कुमार त्यागी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में मुख्य आरोपी इमरान जिले के थाना सेहरामऊ उत्तरी में तैनात है।
यह भी पढ़ें |
सिक्किम : गंगटोक में 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप में तीन गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस के अनुसार, सहारनपुर जिले के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को शिकायती पत्र देकर दावा किया, “उसकी मुलाकात शामली के रहने वाले इमरान से हुई। इमरान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा, जिस कारण वह दो बार गर्भवती हो गई।”
पीड़िता ने आरोप लगाया कि लगभग छह महीने पूर्व उसने जिले के थाना न्यूरिया में आरोपी की शिकायत की थी, लेकिन 25 जनवरी को आरोपी उसके पास आया और बहला-फुसला कर शपथ पत्र दिलवा दिया और अपने साथ शामली में ले गया।
पीड़िता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि तमंचे की नोक पर आरोपी इमरान और उसके बड़े भाई फुरकान ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: पीलीभीत में रेप के बाद युवती को पिलाया जहर, जानिये पूरी खौफनाक वारदात
एसएचओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।