उत्तर प्रदेश: कांवड़ियों ने उन पर जूठा सेब फेंके जाने का आरोप लगाया, दो लोग हिरासत में

डीएन ब्यूरो

कांवड़ियों के एक समूह ने सोमवार को आरोप लगाया कि पीलीभीत मंडी समिति में एक अन्य समुदाय के सदस्यों ने उन पर जूठा सेब फेंका। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हिरासत  (फाइल)
हिरासत (फाइल)


पीलीभीत: कांवड़ियों के एक समूह ने सोमवार को आरोप लगाया कि पीलीभीत मंडी समिति में एक अन्य समुदाय के सदस्यों ने उन पर जूठा सेब फेंका। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना के तुरंत बाद कांवड़ियों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें | पीलीभीत में तैनात सिपाही और उसके बड़े भाई के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

सूचना पाते ही सुनगढी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।

सुनगढ़ी के थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि हालांकि दोनों आरोपियों ने दावा किया कि उन्होंने सड़ चुके सेब जमीन पर फेंके थे।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: पीलीभीत में रेप के बाद युवती को पिलाया जहर, जानिये पूरी खौफनाक वारदात

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उन पर कथित तौर पर शांति भंग करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

 










संबंधित समाचार