Gorakhpur Fire Breaks Out: गोला बाजार में किराना स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह

DN Bureau

गोरखपुर के गोला बाजार में एक दुकान में आग लगने की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किराना स्टोर में लगी आग
किराना स्टोर में लगी आग


गोरखपुर: गोला उपनगर के पश्चिमी चौराहे पर स्थित कपिल किराना स्टोर में बीती रात लगभग 1 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पास ही पिकेट ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने जब दुकान से धुआं निकलता देखा तो उसने तुरंत आसपास के दुकानदारों को सूचित किया। उन्होंने दुकान मालिक को भी सूचना दी।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार से लोगों में दहशत का माहौल

सूचना मिलते ही सभी लोग मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में स्थानीय लोगों ने बताया कि चंद चौराहे पर मोहन नाम के एक व्यक्ति अपनी सब्जी की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान के बगल में ही उनके बेटे कपिल का किराना स्टोर है। शनिवार देर शाम दुकान बंद करके सभी लोग अपने घर चले गए थे। रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: गोलाबाजार में धूमधाम से मनाया गया सरयू महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई रौनक

एक पुलिस कर्मी की सतर्कता से आसपास की अन्य दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में दमकल विभाग का भी सहयोग किया।

दुकान मालिक ने बताया कि आग से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।










संबंधित समाचार