झांसी में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू

डीएन ब्यूरो

झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र में पहूंज पुल के पास शमशान घाट के सामने लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग
लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग


झांसी:  सीपरी बाजार क्षेत्र में पहूंज पुल पुल के पास शमशान घाट के सामने लकड़ी के गोदाम में यह आगजनी की घटना हुई। आज सुबह गोदाम से धुंआ उठता देख गोदाम में मौजूद मजदूरों और आसपास लोगों में हडकंप मच गया ।

गोदाम में मौजूद मजदूरों और लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सूखी लकडियों ने तेजी से आग पकड़ ली । स्थितिबिगड़ती देख फायरब्रिगेड की जानकारी दी गयी ।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: पति को थी ये लत, महिला ने छत से कूदकर दी जान, जानिये झांसी का ये मामला

आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग तेजी से हरकत में आया और दमकल की ने दो गाडियां आनन फानन में मौके पर पहुंची। दोनों गाडियों की मदद से दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुट गयीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।दमकल विभाग द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई के चलते आग पर समय रहते काबू पाने के कारण कोई जनहानि भी नहीं हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी रामकेश शुक्ला ने बताया कि नंदनपुरा के पास स्थित शमशान घाट के निकट बने लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचनामिलते ही मुख्य फायर स्टेशन और सीपरी बाजार से दो दमकल गाडियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। लकड़ी का गोदाम होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी जिस पर समय रहते काबू पा लियागया और कोई जनहानि इस दुर्घटना में नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | Jhansi: घर में लगी आग, चार लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग लगातार लोगों को बढ़ते तापमान में सावधानियां बरतने को लेकर जागरूक कर रहा है और मॉक ड्रिल आदि के माध्यम से आग लगने की स्थिति में क्या और किस तरह से करें इसे भी विस्तार से लोगों को समझाया जा रहा है । इतने अधिक तापमान में सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है । तेजी से आग पकड़ने वाली चीजों की व्यापार में लगे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। दुकानों, संस्थानों के अलावा घरों में भी अग्निश्मन यंत्रों का होना जरूरी है।










संबंधित समाचार