Dehradun Cylinder Blast: सिलिंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, चपेट में आया मासूम

डीएन ब्यूरो

राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड में स्थित एक घर में सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई.
सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई.


देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड में स्थित एक घर में सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें | महिला कांग्रेस ने सीएम आवास का किया घेराव, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सिलिंडर फटने से घर में लगी भीषण आग

घटना शुक्रवार की है मिली जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड में भद्रकाली एनक्लेव न्यू बस्ती में एक घर में सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है मौके पर नौ सिलिंडर मौजूद थे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें | Dehradun News: देहरादून में अचानक बीमार पड़े 90 लोग, सामने आया चौंकाने वाला मामला

आग की चपेट में आया मासूम

कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने एमएफई से पानी खींचकर हौज रील के माध्यम से आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से वहां मौजूद बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। आग लगने से कमरे में सारा सामान जलकर खाक हो गया।










संबंधित समाचार