उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा, जानिये क्यों बढ़ी वैश्य समाज में नाराजगी

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद वैश्य समाज में नाराजगी बढ़ती जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इस्तीफे को लेकर आक्रोश
इस्तीफे को लेकर आक्रोश


हरिद्वार: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद वैश्य समाज में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड से बड़ी खबर, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिये वजह

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरिद्वार के वैश्य समाज के लोगों ने देवपुरा चौक राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और उत्तराखंड के राज्यपाल प्रेमचंद अग्रवाल की बहाली की मांग की। इतना ही नहीं उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन में वैश्य समाज से जुड़े तमाम संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: फायर सीजन को लेकर तराई पूर्वी डिवीजन पूरी तरह अलर्ट, जाने तैयारियां

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पहाड़ और मैदानवाद को जबरदस्ती बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया जिसकी उन्होंने माफी भी मांग ली थी। लेकिन फिर भी उनका इस्तीफा लिया जाना उचित नहीं है। उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल से प्रेमचंद अग्रवाल की बहाली की मांग की और चेतावनी देते हुए कहा की मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी चुनाव में वैश्य समाज सरकार को सबक सिखाने का आम करेगा।










संबंधित समाचार