भारत-नेपाल बार्डर पर एक नेपाली युवक को भारी मात्रा में स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, लाखों रूपए की स्मैक समेत नशीले इंजेक्शन बरामद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर पुलिस व एसएसबी की टीम ने एक नेपाली युवक को स्मैक व नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


सोनौली (महराजगंज): पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम को सोमवार को भारी सफलता हासिल हुई। टीम अभी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरेनी तिवारी बाजार पर  चेकिंग अभियान चला रही थी कि तभी एक युवक आता दिखाई दिया। बुलाने पर नेपाली युवक जब भागने लगा तो पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया।

जब इस नेपाली युवक की तलाशी ली गई तो पुलिस व एसएसबी टीम के होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें | वांछित को पुलिस ने दबोचा, लगाई गंभीर धाराएं, जानें इस अभियुक्त की पूरी क्राइम कुंडली

युवक के पास से 22 ग्राम स्मैक एवं 15 एम्पुल नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

अभियुक्त के पास एक प्लास्टिक के डिब्बे मे 22 ग्राम स्मैक व 05 एम्पुल बोरोफेन इंजेक्शन, टालजेसिक, 05 एम्पुल डाइजापाम इंजेक्शन, सेरेजेक और 05 एम्पुल प्रोमेथाजाइन हाइड्रोक्लोरिक इंजेक्शन, बरामद किए गए। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को चौकी इंचार्ज सोनौली अनध कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की भारतीय कीमत बीस लाख रूपए है। इंजेक्शन की कीमत पांच हजार रूपए है।

यह भी पढ़ें | भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर नशीले इंजेक्शन, टेबलेट की बड़ी खेप बरामद, दो नेपाली तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल, जानें पूरा मामला

अभियुक्त संदीप परिहार (38 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण चौधरी निवासी ग्राम बरमौली टोला कपिलवस्तु नेपाल को गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 121/2024 धारा 8, 21, 22, 23 एनडीपीएस का केस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।   










संबंधित समाचार