हवालात की एक रॉड को मोड़कर एक कैदी फरार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मोटरसाइकिल की चोरी के मामले में गिरफ्तार 19 वर्षीय एक युवक पुलिस थाने की हवालात से फरार हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हवालात की एक रॉड को मोड़कर एक कैदी फरार
हवालात की एक रॉड को मोड़कर एक कैदी फरार


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मोटरसाइकिल की चोरी के मामले में गिरफ्तार 19 वर्षीय एक युवक पुलिस थाने की हवालात से फरार हो गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना बुधवार तड़के उस समय हुई, जब साहापुर क्षेत्र निवासी आरोपी राम सखाराम कक्कड़ को कल्याण कस्बे के एमएफसी थाने के हवालात में रखा गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी कथित तौर पर हवालात की एक रॉड को मोड़कर तड़के करीब तीन बजे फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: ठाणे पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया, चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद

अधिकारी ने बताया कि थाने में तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने की कोशिश में एएसआई के हाथ में चोट लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कल्याण रेलवे स्टेशन, ऑटोरिक्शा और बस स्टैंड पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी का पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें | मवेशियों की चोरी और वध करने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस ने बताया कि आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।










संबंधित समाचार