Politics: आरोग्य सेतु एप निजता को लेकर कांग्रेस का आरोप..
कांग्रेस ने कहा है कि आरोग्य सेतु एप में हमारा डाटा सुरक्षित नहीं है और इसमें हमारी निजता का उल्लंघन हो रहा है।
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि आरोग्य सेतु एप में हमारा डाटा सुरक्षित नहीं है और इसमें हमारी निजता का उल्लंघन हो रहा है।
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala via video conferencing https://t.co/H6dKZQu2tx
यह भी पढ़ें | प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-अपनी कमजोरियां छिपा रही है सरकार
— Congress Live (@INCIndiaLive) May 6, 2020
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि इस एप को लेकर जो खुलासा हुआ है उससे साफ हो गया है कि इसमें हमारी निजता सुरक्षित नहीं है और निजता के मौलिक अधिकारों का यह गंभीर उल्लंघन है। इसको लेकर एक हैकर ने बताया कि इसमें निजता सुरक्षित नहीं है और देश की कम्प्यूटर रिस्पांस टीम ने उससे जो जानकारी मांगी थी उसने उनका जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि यह एप 24 घंटे हमारी गतिविधियों पर एक जासूस की तरह नजर रखता है। इसका निर्माण सरकारी क्षेत्र की नहीं बल्कि निजी क्षेत्र की कंपनी ने किया है। गोआईबीबो और मेक माई ट्रिप्स ने भारत सरकार के लिए इस एप को बनाया है और सबको मालूम है कि इन दोनों कंपनियों में 40 फीसदी मल्कियत चीन की है।
यह भी पढ़ें |
आम आदमी पार्टी को अब इस महिला विधायक ने दिया झटका
प्रवक्ता ने कहा कि इस एप में जो डाटा पहुंच रहा है वह कहां जा रहा है इसकी किसी को जानकारी नहीं है और भारत सरकार भी इस बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है।(वार्ता)