गोमती नगर कांड में फरार आरोपियों की तलाश में 52 थानों की पुलिस के साथ लगी स्पेशल टीम
लखनऊ के गोमती नगर में हुडदंगियों ने एक युवती के साथ बदसलूकी की थी। इस मामले में पुलिस अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद गोमती नगर कांड में पुलिस ने अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार चल रहे हुडदंगियों की तलाश में 52 थानों की पुलिस के साथ ही पांच स्पेशल टीम लगाई गई है।
यह भी पढ़ें |
CM Yogi Visit Mainpuri: कल मैनपुरी आयेंगे योगी, जानें पूरा कार्यक्रम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीती बुधवार को हुई बारिश के बाद गोमती नगर में जल जमाव हो गया था। इसके बाद हुडदंगियों ने एक युवती के साथ बदसलूकी की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था और यह मामला सदन में भी उठा था। इसके बाद तीन आईपीएस अधिकारियों को जहां हटा दिया गया था वहीं गोमती नगर थाना प्रभारी सहित पूरी चौकी को निलंबित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें |
Aligarh: सीएम योगी जनसभा करेंगे संबोधित, छात्रों को मिलेगी खुशी
पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार चल रहे हुडदंगियों की तलाश में 52 थानों की पुलिस के साथ ही पांच स्पेशल टीमें लगाई गईं हैं। सभी थाना प्रभारियों को हुडदंगियों के फुटेज भेज दिये गये है और फरार आरोपियों की फोटो कंट्रोल रूम के सिस्टम पर भी अपलोड कर दी गई है। पुलिस फरार चल रहे हुडदंगियों की तलाश में लगी हुई है और जल्द उनकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है।