सिसवा में कोचिंग से घर जा रही छात्रा को पहुंचाना पड़ा अस्पताल, जानिये ये डरावनी घटना
महराजगंज जनपद के सिसवा में बृहस्पतिवार की सुबह कोचिंग से घर जा रही छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

महराजगंज: सिसवा कस्बे के गोपाल नगर के पास बृहस्पतिवार की सुबह कोचिंग से घर जा रही छात्रा को एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी। जिससे छात्रा बुरी तरह घायल होकर रोड पर गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी सिसवा में भर्ती कराया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 19 शिवाजी नगर के हनुमान मंदिर के पास बृहस्पतिवार की सुबह कस्बा निवासी रागनी पुत्र धर्मेंद्र 15 वर्षीय कोचिंग करके साइकिल से घर जा रही थी।
यह भी पढ़ें |
सावधान! जल्दबाजी हो सकती है जानलेवा, जानिये सिसवा में ट्रेन की चपेट में कैसे आई छात्रा
अभी वह हनुमान मंदिर के पास पहुंची ही थी कि तभी घुघली की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने छात्रा को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे छात्रा बुरी तरह घायल होकर रोड पर गिर गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को सीएचसी सिसवा में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने छात्रा की हालत गंम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: सड़क किनारे तड़पता रहा युवक, देखते रहे लोग, जानिये गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग की ये घटना