Siswa Accident: मैजिक वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, जांच में जुटी पुलिस
कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बंदी ढाले के पास एक मैजिक व बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
सिसवा: कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बंदी ढाले के पास रविवार की देर शाम एक मैजिक व बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सिसवा सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपने घर वापस जा रहा था बाइक सवार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुंड़ेरी चौबे निवासी बलवंत पुत्र अवधेश रविवार की देर शाम सिसवा कस्बे से अपनी बाइक से घर वापस जा रहा था।
मैजिक ने सामने से मारी जोरदार टक्कर
यह भी पढ़ें |
Ayushman Golden Card: महराजगंज की बड़ी उपलब्धि, डीएम अनुनय झा का ऐलान
जैसे ही बलवंत ग्राम सभा बंदी पहुंचा, तभी घुघली की तरफ से तेज गति से आ रही एक मैजिक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बलवंत बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बलवंत को तत्काल सिसवा सीएचसी पहुंचाया। लेकिन सीएचसी चिकित्सकों ने बलवंत को मृत घोषित कर दिया।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और घायल युवक को तत्काल सिसवा सीएचसी ले पहुंचाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
CM डैशबोर्ड में जिले की रैंकिंग कम होने पर बिफरे डीएम, अधिकारियों पर दिए कार्रवाई के संकेत
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि मिलती है तो जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: