लिफ्ट में दो घंटे तक फंसे रहे किशोरी और 6 महीने का बच्चा, जानें क्या हुआ आगे
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक इमारत की लिफ्ट में दो घंटे तक एक किशोरी और उसका छह माह का चचेरा भाई फंसे रहे जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक इमारत की लिफ्ट में दो घंटे तक एक किशोरी और उसका छह माह का चचेरा भाई फंसे रहे जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बुधवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे कल्याण में बिजली नहीं होने के चलते इमारत में जेनरेटर से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जब 16 वर्षीय किशोरी और बच्चा लिफ्ट में अकेले थे तभी अचानक जेनरेटर बंद हो गया और दोनों दसवें माले पर फंस गए।
यह भी पढ़ें |
Crime News: जौहरी के पास नकली ज़ेवर गिरवी रख लाखों की धोखाधड़ी, जानें पूरा मामला
उन्होंने कहा ‘‘ लिफ्ट में फंसी किशोरी ने शोर मचाया, लेकिन लोग उन्हें बाहर निकालने में विफल रहे। दमकल विभाग को सूचित किया गया और करीब दो घंटे बाद दमकल कर्मियों ने कटर की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलकर दोनों को बाहर निकाला।’’
दमकल अधिकारी ने बताया कि दोनों बच्चे काफी सहमे हुए थे।
यह भी पढ़ें |
जानिये किस वजह से कोर्ट ने पत्नी को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को किया बरी