लखनऊ SPGI में महिला चिकित्सक से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 4 लाख की ठगी

डीएन ब्यूरो

एसपीजीआई में तैनात सीनियर रिजिडेट शिप्रा सिंह से जालसाजों ने ठगी करके 4.10 लाख ठग लिए। कैसे हुई ठगी, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसपीजीआई अस्पताल, लखनऊ
एसपीजीआई अस्पताल, लखनऊ


लखनऊ: एसपीजीआई के अनेस्थियोलॉजी में तैनात सीनियर रेजिडेंट शिप्रा सिंह को दिल्ली से कस्टम अधिकारी बताकर जालसाजों ने फोन किया और उन्हें धमकाया कि आपके नाम आए पार्सल में गैरकानूनी समान है। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट दिखाकर धमकाया।

यह भी पढ़ें | राजस्थान के ठगो को यूपी STF ने किया गिरफ्तार, CBI अफसर बन करते थे ठगी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मनी लाउंड्री का केस बातकर अरेस्ट करने की बात कही और उनसे 4.10 लाख ऐंठ लिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम में शिकायत के बाद पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: आशियाना देने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार










संबंधित समाचार