लखनऊ: आशियाना देने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के लखनऊ में गुरुवार को आशियाना दिलाने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ: यूपी के लखनऊ (Lucknow) में गुरुवार को विकास नगर पुलिस (Police) टीम ने आशियाना देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी (Accused) को गिरफ्तार (Arrested ) किया है। आरोपी सिटी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी (Infra Private Limited Company) का कर्मचारी बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष जायसवाल (Manish Jaiswal) पुत्र जमुना प्रसाद थाना मुड्डीगंज प्रयागराज निवासी के रुप में हुई है। जिस पर पुलिस ने  50 हजार रुपए का इनामी रखा है। आरोपी मामले में फरार है।

जानकारी के अनुसार  विकास नगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये हड़पने वाला साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का वाइस प्रेसीडेंस एवं 50 हजार का इनामी आरोपी मनीष जायसवाल को विकास नगर सेक्टर 3 से दबोचा है।

यह भी पढ़ें | UP Police Exam: पेपर आउट कराने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने लोगों से कम एवं लोक लुभावने दामों एवं किस्तों पर जमीन उपलब्ध कराने का वादा कर पैसा इकष्ठा करना शुरू किया। कम्पनी ने अपने कार्यालय उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर इत्यादि जगहों पर खोलकर अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार कर लोगो से बहुत अधिक धन जमा कराया। 

पुलिस उपायुक्त राम नयन सिंह ने बताया कि कम्पनी के सीएमडी राशिद नसीम व आसिद नसीम ग्राम भूपतपुर थाना उत्तरांव प्रयागराज थे। इन्होंने लोगों को छलने व ठगने के लिए साइन सिटी कम्पनी के नाम से कंपनी बनायी।  

इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सहयोग में अन्य तमाम कम्पनियों के रूप में शाइन सिटी प्रोपटीज प्राइवेट लिमिटेड, साइन सिटी इरेक्टर प्राइवेट लिमिटेड, साइन सिटी कोलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, शाइनसिटी डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि लगभग 32-33 कम्पनियां आरओसी कानपुर में पंजीकृत करायी।

यह भी पढ़ें | Lucknow: चोरी करने आए चोर को आई नींद, आंखें खुली तो सामने मिली पुलिस, हुआ गिरफ्तार

और जमीन विक्री के साथ साथ इन लोगों ने रेक्रिन डिपाजिट सम्बन्धी योजनाएं जिसमें कम समय में धन दोगुना तिगुना करने का लालच लोगों को दिया। उन्होंने साथ ही साथ इन लोगों ने आधे दामो पर लग्जरी गाड़िया देने सम्बन्धी हाट एण्ड डील योजना भी बाजार में प्रस्तुत किया। 
साथ साथ ही कम दामो मे बहुमूल्य जेबरात, ज्वैलरी, अन्य योजना भी इन लोगों ने बाजार में लांच किया तथा जनता की कमाई की रकम  एक हजार पच्चीस करोड़ रुपया लेकर फरार हो गये। 

इस सम्बन्ध मे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस कम्पनी के विरुद्ध करीब 550 मुकदमे पंजीकृत किये गये हैं तथा इससे पूर्व लगभग 62 से अधिक अभियुक्त जेल जा चुके है। इनकी दर्जनों लग्जरी गाड़ियां जिनमें जैगुआर, बीएमडब्लू, फारचूनर, इनोवा, क्रिस्टा आदि भी जप्त हैं। 

कम्पनी का एक सीएमडी राशिद नसीम प्रयागराज छोड़कर फरार है। इस पर उत्तर प्रदेश शासन ने 05 लाख रूपये का इनाम भी घोषित है।
गिरफ्तार आरोपी पर लखनऊ में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

 










संबंधित समाचार