UP में युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,जांच में जुटी पुलिस
हरदोई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शराब पीने के दौरान जमकर विवाद में युवक की..पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

हरदोई : यूपी के हरदोई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मामूली विवाद को लेकर युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं मामले में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आगे की जांच में पुलिस जुटी।
क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में पैसे के विवाद में हत्या, हथियार बरामद, ऐसे चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि जितेंद्र श्रीवास्तव और प्रखर मिश्रा दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट पर उतर गए। वहीं इस विवाद के बीच प्रखर लाठी लेकर जितेंद्र के ऊपर हमला कर दिया। लाठी के मार से जितेंद्र नीचे गिर गया। इसके बाद ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। वहीं ये सब होते देख पूरी सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया।
मामले में आगे की जांच
यह भी पढ़ें |
सुलतानपुर में मिली 21 दिन बाद कानपुर से लापता किशोरी, ग्राम प्रधान पर लगा ये आरोप
जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस मामले में सियो का बयान समाने आया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्याकांड की तहरीर थाने पर दी। जिसके बाद केस दर्ज हुआ। और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया फिलहाल इस मामले में आगे की जांच पुलिस अभी कर रही है।