सुलतानपुर में मिली 21 दिन बाद कानपुर से लापता किशोरी, ग्राम प्रधान पर लगा ये आरोप
कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी एक मार्च को लापता हुई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कानपुर: सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के एक गांव से बीती एक मार्च को दरवाजे से लापता हुई 15 वर्षीय किशोरी 21 दिन बाद सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन में मिली, जिसे रेलवे पुलिस ने बालिका उद्धार गृह भेजकर सेन पश्चिम पारा पुलिस को जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस पूछताछ में किशोरी ने ग्राम प्रधान समेत दो लोगों पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। वहीं, परिजनों ने पड़ोसी किशोर समेत एक महिला के खिलाफ पहले मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
यह है पूरा मामला
बीती एक मार्च की शाम किशोरी घर से अचानक लापता हो गई थी। मां ने घर आने जाने वाले पड़ोसी किशोर व एक महिला पर बेटी का अपहरण करने करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में लापता युवती ने किया निकाह, जानिये पूरा मामला
पुलिस ने आरोपियों से कई दिनों तक पूछताछ की, लेकिन किशोरी के कोई सुराग नहीं लगा। बीती 15 मार्च को किशोरी ने एक अनजान नंबर से फोन करके परिजनों को ट्रेन में बिना टिकट पकड़े जाने की बात बताते हुए आधार कार्ड वॉट्सएप पर मंगाया, जिसके बाद नंबर बंद हो गया।
नंबर के आधार पर पुलिस को उसकी लोकेशन कभी सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन मिली। कभी अयोध्या कभी बाराबंकी मिली। 21 मार्च को सुल्तानपुर बालिका उद्धार गृह से सेन पश्चिम पारा पुलिस को रेलवे स्टेशन पर किशोरी के पाए जाने की जानकारी दी गई।
इस पर पुलिस से पहले ही परिजन किशोरी को लेने सुल्तानपुर पहुंच गए। जहां से किशोरी को लेकर परिजन 22 मार्च को सेन पश्चिम पारा थाना पहुंचे। पूछताछ में किशोरी ने मुकदमे नामजद महिला और किशोर का नाम न लेते हुए एक नई कहानी बताई।
उसने ग्राम प्रधान व आरोपी महिला के पति पर अपहरण कर एक बंद कमरे में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेजने के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में पैसे के विवाद में हत्या, हथियार बरामद, ऐसे चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे
प्रधान ने किया मदद का दावा
वहीं, आरोपी ग्राम प्रधान ने बताया कि वह किशोरी की तलाश में खुद परिजनों की मदद कर रहे थे। परिजनाें ने गांव के जिस किशोर व महिला का नाम मुकदमे में दर्ज कराया था। महिला व किशोर के निर्दोष होने की बात करते हुए उनकी पैरवी की थी। जिसपर खुन्नस रखते हुए परिजनाें ने किशोरी से उनके खिलाफ बयान दिलवाए हैं।