Delhi Violence: ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी ने किया सस्पेंड, दर्ज हुई FIR

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के करावल नगर में हिंसा का आरोप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगा है। आरोप लगने के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

पार्षद ताहिर हुसैन
पार्षद ताहिर हुसैन


नई दिल्लीः दिल्ली के करावल नगर में हिंसा के आरोप में पार्षद ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी ने निलंबित कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा पर बोले सीएम केजरीवाल, AAP कार्यकर्ता होगा दोषी तो..

यह भी पढ़ें | Delhi Voilence: क्राइम ब्रांच की राडार पर ताहिर के मददगार, पुलिस करेगी पूछताछ

आईबी के कर्मी अंकित शर्मा की हत्या में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने बताया कि शर्मा के पिता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 365 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को दिया मेमोरेंडम, की अमित शाह के इस्तीफे की मांग 

यह भी पढ़ें | Delhi riots: न्यायालय का ताहिर हुसैन के खिलाफ धनशोधन के आरोप तय करने में दखल देने से इनकार

ताहिर पर आरोप है कि उन्होंने हिंसा भड़काई है, उनके घर का उपद्रवियों ने इस्तेमाल किया। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से पत्थरबाजी, पेट्रोल बम फेंकने और छत पर मौजूद दर्जनों उपद्रवियों की तस्वीर जब वायरल हुई तो बवाल मच गया है।










संबंधित समाचार