आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय को मिले चार नये अतिरिक्त न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के चार नये अतिरिक्त न्यायाधीशों को शनिवार को यहां राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने शपथ दिलाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के चार नये अतिरिक्त न्यायाधीशों को शनिवार को यहां राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने शपथ दिलाई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यपाल की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन तुम्मलापल्ली कलाक्षेत्रम सभागार में किया गया।
यह भी पढ़ें |
जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली, जानिये उनके बारे में
न्यायालय के चार नये अतिरिक्त न्यायाधीश हरिनाथ नूनेपल्ली, किरणमयी मंडावा, सुमति जगदम और न्यायपति विजय हैं।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश, मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, विभिन्न मंत्री एवं अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
जानिये.. इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस गोविंद माथुर का अब तक का सफर
शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्यमंत्री ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी।