Kerala: करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में केरल का आरोपी तमिलनाडु से हुआ गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

केरल में करोड़ों रुपये के निवेश धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से पकड़ा गया और बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

धोखाधड़ी मामले का आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार
धोखाधड़ी मामले का आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार


त्रिशूर: केरल में करोड़ों रुपये के निवेश धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से पकड़ा गया और बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी प्रवीण राणा को बुधवार रात को कोयंबटूर के पास देवरायपुरम इलाके में एक हाउसिंग कॉलोनी में छिपा हुआ पाया गया। केरल पुलिस का एक दल उसके करीबी लोगों के मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगाने के लिए वहां पहुंचा था।

जब स्थानीय पुलिस ने मामले दर्ज किए और कई लोगों की शिकायतों के आधार पर उसके खिलाफ जांच शुरू की तो राणा फरार हो गया था। उसने उन लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी, जिन्होंने त्रिशूर स्थित उसकी निवेश फर्म में अपनी जमा-पूंजी का निवेश किया था।

यह भी पढ़ें | धोखाधड़ी: सुधाकरन छोड़ेंगे केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद, जानिये क्या है पूरा मामला

उसने भारी ब्याज दरों की पेशकश करके निवेशकों को धोखा दिया और करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक का कथित तौर पर गबन किया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि राणा को पड़ोसी राज्य में कोयम्बटूर के पास एक ठिकाने से हिरासत में लिया गया था।

हालांकि, उन्होंने स्थानीय मीडिया की इन खबरों को खारिज कर दिया कि पकड़े जाने पर आरोपी खुद को तीर्थयात्री बता रहा था।

यह भी पढ़ें | स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया, ‘‘राणा की गिरफ्तारी हो गई है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं।’’

आरोपी द्वारा ‘‘कंगाल’’ हो जाने का दावा करने संबंधी खबरों पर अधिकारी ने कहा कि विस्तृत पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।










संबंधित समाचार