मुंबई हवाई अड्डे के टर्मिनल को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोपी केरल से गिरफ्तार
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को केरल से गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को केरल से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक ईमेल भेजकर हवाई अड्डे के टर्मिनल-दो को बम से उड़ाने की धमकी दी गई और ईमेल भेजने वाले ने ऐसा न करने के एवज में बिटकॉइन में दस लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे का संचालन करने वाले मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) को बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे एक धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एटीएस ने मामले की जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें |
मुंबई एवं पुणे में ‘‘बमबारी’’ की धमकी देना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
ईमेल में लिखा गया, ‘‘यह आपके हवाई अड्डे के लिए अंतिम चेतावनी है। अगर निर्दिष्ट पते पर बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर हस्तांतरित नहीं किये गये तो हम 48 घंटों में टर्मिनल-दो को बम से उड़ा देंगे। अगले 24 घंटे में एक और चेतावनी संदेश भेजा जाएगा।’’
अधिकारी ने कहा कि सहार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 385 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने का भय दिखाना) और धारा 505 (1) (बी) (सार्वजनिक रूप से भयभीत करने या सार्वजनिक शांति भंग करने की चेतावनी देने के इरादे से दिया गया बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
अधिकारी ने बताया कि एटीएस के साइबर प्रकोष्ठ ने उस ‘इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस’ (आईपी पते) का पता लगाया, जिससे केरल से ईमेल भेजा गया था। इसके बाद एक टीम दक्षिणी राज्य के लिए रवाना हुई और आरोपी को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: मुंबई और पुणे में “बमबारी” की धमकी भरा संदेश भेजने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है और सहार पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।