महाराष्ट्र एटीएस ने पंजाब के एक गैंगस्टर के तीन सहयोगियों को ठाणे जिले से गिरफ्तार किया

डीएन ब्यूरो

मुंबई महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पंजाब के गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन सहयोगियों को पड़ोसी ठाणे जिले से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के  गैंगस्टर के तीन सहयोगियों को  गिरफ्तार
पंजाब के गैंगस्टर के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार


मुंबई:  महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पंजाब के गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन सहयोगियों को पड़ोसी ठाणे जिले से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस के गैंगस्टर-निरोधी कार्य बल (एजीटीएफ) और एटीएस ने संयुक्त अभियान में पड़ोसी ठाणे जिले के कल्याण से रविवार की शाम तीनों को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि तीनों गैंगस्टर-आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ कथित रूप से संपर्क में थे।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: बांग्लादेशी नागरिक एटीएस की हिरासत से फरार

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एटीएस के अधिकारियों ने अम्बीवली के एनआरसी कालोनी में जाल बिछाया।

अधिकारी ने बताया कि एटीएस की टीम में कालाचौकी और विखरोली दस्ता शामिल था। उन्होंने बताया कि टीम ने स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस की मदद से आरोपी को यादव नगर से पकड़ा।

उन्होंने बताया कि तीनों की उम्र 20-25 साल के करीब है और ये लोग हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध रूप से हथियार तथा विस्फोटक रखने आदि गंभीर मामलों में आरोपी हैं।

यह भी पढ़ें | Antilia Case: महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हिरेन हत्या मामले में 2 लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस इन्हें अदालत के समक्ष पेश करेगी।










संबंधित समाचार