Action on Pakistan Team: पाकिस्तानी टीम को लगा जोर का झटका, ICC ने लिया ये एक्शन

डीएन ब्यूरो

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान पर आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के कारण बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तानी टीम पर लगा जुर्माना
पाकिस्तानी टीम पर लगा जुर्माना


नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी हार मिली। पाकिस्तान को मुकाबले में हार के साथ दोहरा झटका लगा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मैच में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना मोहम्मद रिजवान की टीम द्वारा समय ओवर पूरा नहीं किए जाने कारण लगा है। पाकिस्तान अपने तय समय से एक ओवर कम डाल पाया था।

टूर्नामेंट के मेजबान और गत विजेता पाकिस्तान को बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि पाकिस्तान को निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया।

यह भी पढ़ें | New Zealand PM to Visit India: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन का चार दिवसीय भारत दौरा, जानें क्या होगा पूरा कार्यक्रम?

मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शारफुद्दौला, तीसरे अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने आरोप लगाए जबकि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने जुर्माना लगाया और मैच फीस का पांच प्रतिशत काट लिया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध स्वीकार किया जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े अपराधों के संबंधित नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान पर बुधवार को आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें | बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला बोले- मोदी सरकार की योजनाओं से जनता को मिला अभूतपूर्व लाभ

 आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के सदस्य एंडी पाइक्रॉफ्ट ने खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत जुर्माना लगाया।

आईसीसी के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी टीम द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

पाकिस्तान के कार्यवाहक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध स्वीकारते हुए जुर्माना स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता समाप्त हो गई। मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शरफुद्दौला, तीसरे अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने आरोप लगाया।










संबंधित समाचार