वर्णिका के बयान पर जो कार्रवाई हो, पुलिस वैसा करे- सुभाष बराला
IAS अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने के मामले का आरोपी विकास बराला के पिता सुभाष बराला ने कहा कि वर्णिका के बयान के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होती है पुलिस उसी के अनुसार कार्य करे।
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में IAS अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा करने के मामले का आरोपी विकास बराला के पिता ने पहली बार अपना पक्ष रखा है। आरोपी के पिता सुभाष बराला ने कहा कि वर्णिका के बयान के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होती है पुलिस उसी के अनुसार कार्य करे। उन्होंने कहा कि वर्णिका समाज की बेटी है और हर बेटी की सुरक्षा सुनिशिचित होनी जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष का बेटा विकास बराला गिरफ्तार
हरिय़ाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हम न तो इस मामले में कोई राजनीति कर रहे हैं, न ही जांच पर प्रभाव डाल रहे हैं, विकास पर जो कार्रवाई बनती है होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन का 17वां दिन