Crime News: मंडी सुपरवाइजर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
फतेहाबाद मार्केट कमेटी में कार्यरत मंडी सुपरवाइजर मदन लाल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने फतेहाबाद मार्केट कमेटी में कार्यरत मंडी सुपरवाइजर मदन लाल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जगजीवन पुरा फतेहाबाद निवासी शिकायतकर्ता सुरेंद्र प्रकाश ने आरोपी के खिलाफ ब्यूरो में शिकायत दी थी।
यह भी पढ़ें |
अवैध गतिविधियों के खिलाफ चले अभियान के दौरान 1,300 से अधिक लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
आरोपी शिकायतकर्ता की सीडस फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द करने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहा था। ब्यूरो की टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुये आरोपी को 30 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
उसके खिलाफ हिसार थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत तहत मामला दर्ज किया गया है (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में एचसीएस अधिकारी समेत दो गिरफ्तार