Covid-19 in India: जानिये देश में कोरोना के कितने नये मामले आये सामने, यूपी के साथ इन राज्यों में बढ़े सक्रिय मामले

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 408 सक्रिय मामले बढ़े हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कोविड-19 की ताजा स्थिति

देश में कोरोना मामलों में उछाल जारी (फाइल फोटो)
देश में कोरोना मामलों में उछाल जारी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 408 सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें से सबसे अधिक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं।
इस दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा 107, हरियाणा में 90 तथा उत्तर प्रदेश में 75 सक्रिय मामले बढ़े हैं।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,324 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 30 अप्रैल को 3,688 नए मामले सामने आए थे, इससे पहले 29 अप्रैल को 3,377 नए मामले सामने आए थे। 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: जानिये देश में कोविड-19 का क्या है ताजा हाल, 24 घंटे में कितने लोग हुए कोरोना संक्रमित, पूरा अपडेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार से दहशत पैदा होने लगी है। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान 107 सक्रिय मामले बढ़ने के बाद इनकी संख्या 5716 हो गयी। वहीं 1412 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 1851184 पर पहुंच गया, जबकि एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 26,171 हो गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में एक अरब 89 करोड़ 17 लाख 69 हजार 346 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3324 नये मरीज सामने आये हैं। वहीं इस दौरान 2876 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में फिर तेजी से पांव पसारने लगा कोरोना, जानिये कितने नये मामले आये सामने

अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 36 हजार 254 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। वहीं 40 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 523843 हो गया है। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।










संबंधित समाचार