Covid-19 in India: जानिये देश में कोविड-19 का क्या है ताजा हाल, 24 घंटे में कितने लोग हुए कोरोना संक्रमित, पूरा अपडेट
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 24 घंटे में 3,410 लोग कोविड मुक्त हुए, जिसक साथ ही इस बीमारी से स्वस्थ होने वालाें का आकड़ा बढ़कर 42560905 हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 24 घंटे में 3,410 लोग कोविड मुक्त हुए, जिसक साथ ही इस बीमारी से स्वस्थ होने वालाें का आकड़ा बढ़कर 42560905 हो गया है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण 3,207 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 31 लाख पांच हजार 401 हो गयी हैं। इस दौरान 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 524093 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश अब तक एक अरब 90 करोड़ 34 लाख 90 हजार 396 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: देश में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी, जानिये कोविड-19 का ताजा हाल
इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 16 घटकर 5,939 रह गए हैं। वहीं 1,438 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,62,136 पर पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या 26,179 पर स्थिर है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 429 सक्रिय मामले घटकर 1,607 हो गयी। राज्य में इस दौरान महामारी से 513 और मरीजों के उबरने से कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 20,51,245 हो गयी। इस दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 23,510 हो गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,620 पर स्थिर है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in India: जानिये देश में कोरोना के कितने नये मामले आये सामने, यूपी के साथ इन राज्यों में बढ़े सक्रिय मामले
केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 63 बढ़कर 3,026 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 292 बढ़कर 64,71,947 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69,271 है। (वार्ता)