महराजगंज: प्रसूति केंद्र विवाद की जांच करने एडी हेल्थ पहुंचे सिसवा सीएचसी, दी हिदायत
महराजगंज के सिसवा कस्बे में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे अपर निदेशक चिकित्सा ने स्वास्थ्यकर्मियों की आपसी विवाद की जांच की। परिसर की स्वच्छता, दवा की उपलब्धता को सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज: सिसवा कस्बे में स्थित पीएचसी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने स्वास्थ्यकर्मियों के आपसी विवाद की जांच की। परिसर की स्वच्छता, दवा की उपलब्धता को सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया
यह भी पढ़ें |
पढिये, महराजगंज के लिये कोरोना से जुड़ी अब तक की सबसे अच्छी खबर
महिला संविदा कर्मियों ने सहयोग न करने का लगाया आरोप
दो स्थानों पर प्रसूति केंद्र के संचालन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में उपजे विवाद की जांच करने पहुंचे एडी स्वास्थ्य डॉ इंद्रजीत विश्वकर्मा ने दोनों पक्षो की बात सुनी। महिला संविदा कर्मियों ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का कोई सहयोग नही मिलता है। दो जगह प्रसूति केंद्र बनाकर महिला संविदा कर्मियों को परेशान किया जाता है। एडी ने चिकित्सकों के उपस्थित पंजिका, दवा की उपलब्धता व अस्पताल परिसर का हाल जाना।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ड्यूटी कर घर वापस आ रहे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर की कार पेड़ से टकराई, दो घायल
एडी ने असंतोष जाहिर करते हुये फटकार लगाई। चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह को दो सप्ताह के अंदर तैनात सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सहित अन्य समस्याओं को दुरुस्त करने की चेतावनी दी।