अडाणी समूह ने भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के दोहन के लिए आईएचसी से किया गठजोड़

डीएन ब्यूरो

अडाणी समूह और अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) की एक इकाई ने भारत की 175 अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के दोहन के लिए कृत्रिम मेधा (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और ब्लॉकचेन पर आधारित उत्पाद पेश करने के लिए गठजोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अडाणी समूह
अडाणी समूह


नयी दिल्ली :अडाणी समूह और अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) की एक इकाई ने भारत की 175 अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के दोहन के लिए कृत्रिम मेधा (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और ब्लॉकचेन पर आधारित उत्पाद पेश करने के लिए गठजोड़ किया है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा, ‘‘एईएल ने अपनी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी अडाणी ग्लोबल लिमिटेड और आईएचसी, यूएई की अनुषंगी सिरियस इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड के माध्यम से सिरियस डिजिटेक इंटरनेशनल लिमिटेड नाम का एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए एक समझौता किया है। यह इकाई अबू धाबी में स्थित होगी।’’

संयुक्त उद्यम में सिरियस डिजिटेक के पास 51 प्रतिशत और अडाणी ग्लोबल के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

यह भी पढ़ें | अडाणी ग्रुप्स ने ACC-अंबुजा के लिए की करोड़ों की पेशकश, जानिये पूरा मामला

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘सिरियस जेवी भारतीय अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण में 175 अरब डॉलर के अवसर की अगुवाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सीरियस और अडाणी की रणनीतिक अंतर्दृष्टि की वैश्विक डिजिटल परिवर्तनकारी विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा। यह डिजिटल अवसर वर्ष 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर का बाजार बनने के लिए तेजी से विकसित हो रहा है।’’

बयान के मुताबिक, संयुक्त उद्यम बुनियादी ढांचे के उद्योगों में एआई, आईओटी और सुरक्षित ब्लॉकचेन उत्पादों की बढ़ती ताकत का इस्तेमाल करते हुए और वित्त-प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी और हरित प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों तक विस्तार करके डिजिटल मंचों की एक एकीकृत पारिस्थितिकी स्थापित करेगा।

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने भारत और वैश्विक स्तर पर अपने स्मार्ट मीटर कारोबार को बढ़ाने के लिए बुधवार को आईएचसी-समर्थित एक कंपनी के साथ एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया।

सिरियस इंटरनेशनल होल्डिंग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम अडाणी एंटरप्राइजेज के साथ इस परिवर्तनकारी सफर पर आगे बढ़ने से उत्साहित हैं। यह साझेदारी प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने और तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य में अभूतपूर्व अवसरों का दोहन करने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’

यह भी पढ़ें | Hindenburg Research Report: अडाणी समूह पर ‘हिंडनबर्ग रिपोर्ट’ की जांच वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

अडाणी एंटरप्राइजेज के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कृत्रिम मेधा की शक्ति चरम स्तर की दक्षता को आगे बढ़ाने, वास्तविक समय पर निर्णय सुनिश्चित करने और परिवर्तनकारी व्यवसाय मॉडल को तेजी से तैनात करने के नए तरीके खोल रही है।’’

 










संबंधित समाचार